रायपुर में दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर, यह है कारण
रायपुर में एक कार कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के एक जवान ने की है। आरोपी ने व्यापारी की हत्या करके खुद ही एसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया। जिस कारोबारी की हत्या हुई है उसका नाम संजय अग्रवाल बताया जा रहा है।
X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2019 5:10 PM GMT
रायपुर में एक कार कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के एक जवान ने की है। आरोपी ने व्यापारी की हत्या करके खुद ही एसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया। जिस कारोबारी की हत्या हुई है उसका नाम संजय अग्रवाल बताया जा रहा है।
सेकंड हैंड कार का कारोबारी था संजय
राजेंद्र नगर इलाके में पचपेड़ी नाका के पास संजय अग्रवाल की श्री साईं मोटर्स नाम से शोरूम था। वह सेकंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री करता था। हत्यारोपी मनोज ने संजय से एक कार खरीदी थी। कार के पिकअप और टायर को लेकर मनोज को समस्या थी, जो विवाद का कारण बन गई।
केबिन के बाहर इंसास से मार दी गोली
हत्यारोपी का कहना है कि मृतक पिछले एक महीने से उसे लगातार घुमाए जा रहा था। जब भी वह अपनी समस्या के बारे में बताता तो वह टालमटोल करता रहता था। होली के बाद मनोज शोरूम पहुंचा तब भी कार बिना रिपेयर किए हुए खड़ी थी।
संजय ने बताया कि त्योहार के कारण कार रिपेयर नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। जुसके बाद आरोपी वहां से चला गया। मंगलवार को मनोज शोरूम पहुंचा और केबिन के बाहर से ही इंसास रायफल से निशाना लगाकर संजय पर फायर कर दिया।
एक गोली संजय के सीने में लगी तो दूसरी गोली खिड़की को पार करके एक कार में जा लगी। जिसका पिछला शीशा टूट गया। शोरूम पर काम करने वाले लोक संजय को नजदीकी रामकृष्ण अस्पताल ले गए जहां संजय ने दम तोड़ दिया।
लगातार चक्कर लगाने से परेशान मनोज ने अपने दोस्तों से कहा था कि कार मालिक ने उसे काफी परेशान कर दिया है। या तो वह खुद आत्महत्या कर लेगा या उसे मार देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Chhattisgarh news in hindi Raipur News Raipur samachar Chhattisgarh News Chhattisgarh samachar Chhattisgarh news in hindi Raipur News chhattisgarh न्यूज़ chhattisgarh समाचार रायपुर न्यूज़ रायपुर समाचार chhattisgarh न्यूज़ इन हिंदी crime news businessman shot by killer in Raipur Raipur news Chhattisgarh news crime murder in Raipur car showroom firing Car showroom killing
Next Story