छत्तीसगढ़ समाचार : 64 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में, अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज जारी
प्रदूषित पानी की वजह से नगर पालिक निगम भिलाई के 64 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। दो दर्जन से अधिक पीडि़तों को विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। सभी पीडि़त खुर्सीपार क्षेत्र के रहवासी है। पीडि़त केनाल रोड के किनारे गौतम नगर, क्रांति मार्केट, जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 7 March 2019 9:59 PM GMT
आनंदनारायण ओझा, दुर्ग. प्रदूषित पानी की वजह से नगर पालिक निगम भिलाई के 64 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। दो दर्जन से अधिक पीडि़तों को विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। सभी पीडि़त खुर्सीपार क्षेत्र के रहवासी है। पीडि़त केनाल रोड के किनारे गौतम नगर, क्रांति मार्केट, जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं।
तीन दिनों से नलों से पानी नहीं आ रहा है। केनाल रोड किनारे में पावर पंप से पानी की सप्लाई किया जा रहा है। खुदाई से कई स्थानों पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लीकेज की वजह से पानी प्रदूषित होने की आशंका जताई जा रही है।
शासकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में उल्टी दस्त के 10 लोग भर्ती है।15 लोगों को शहरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेफर किया। सभी लोग का स्वास्थ्य अभी ठीक है, शहरी स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रही है। वहीं निगम प्रशासन की टीम सफाई के साथ ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कर रही है। महिला एवं बाल विकास की टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- chhattisgarh chhattisgarh news chhattisgarh latest news chhattisgarh breaking news chhattisgarh top news cg news cg latest news cg breaking news haribhoomi news haribhoomi news in hindi छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ समाचार छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ खबर सीजी समाचार सीजी न्यूज़ सीजी खबर छत्तीसगढ़ आज का समाचार छत
Next Story