RKTC और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आरकेटीसी और आशेक सेल्स के 10 ठिकनों में छापेमारी की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 22 Jan 2019 9:39 AM GMT
उमेश यादव, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आरकेटीसी और आशेक सेल्स के 10 ठिकनों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि छापेमार कारईवाई कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में चल रही। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स चोरी के संबंध में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में स्थित आरकेटीसी और आशेक सेल्स के 10 ठिकनों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दोनों संस्था सड़क निर्माण कार्य से संबंधित हैं। RKTC कंपनी के प्रोप्राइटर राजेंद्र अग्रवाल हैं, जो एक ट्रांसपोर्ट कंपनी और पॉवर प्लांट के भी संचालक हैं। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम 40 से अधिक गाड़ियों में मौके पर पहुंची है और रजेंद्र अग्रवाल के दफ्तर और घर पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story