Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CG News: पुलिसवालों से उलझना पड़ गया महंगा, निकाला गया जुलूस..​वीडियो वायरल

राजधानी के कोतवाली इलाके में एक दुकानदार का पुलिस से उलझना उस समय मंहगा पड़ गया जब वह पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

CG News: पुलिसवालों से उलझना पड़ गया महंगा, निकाला गया जुलूस..​वीडियो वायरल
X

रायपुर। राजधानी के कोतवाली इलाके में एक दुकानदार का पुलिस से उलझना उस समय मंहगा पड़ गया जब वह पुलिस वाले के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इस मामले का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें मामला कोतवाली का है जहां दुकानदार सलीम ने दुकान से बाहर सामान रखा था जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। पुलिसकर्मियों ने यह कहते हुए सलीम को सामान दुकान के अंदर रखने के लिए कहा कि उसकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद आरोपी सलीम गुस्से में आ गया और पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुये भिड़ गया।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देख रहा है ​किस तरह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का—मुक्की करते हुए दुर्व्यव्हार कर रहा है। बार बार समझाइश देने के बाद भी आरोपी गाली-गलौज करते हुये मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस मामले में आज दोपहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर इलाके में जुलूस निकाला।
कोतवाली डीएसपी डीसी पटेल ने इस मामले में बताया कि ये घटना कल शाम की है। ट्रैफिक के जवान और पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था में लगे हुये थे उस दौरान दुकानदार सलीम ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुये गाली-गलौज की। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरोपी के खिलाफ 294,506,353,186 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story