Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Watch Live : धुरागांव पहुंचे राहुल गांधी कुछ देर में करेंगे सभा को सम्बोधित

धूरागांव पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हेलीपैड से पैदल ही मंच तक पहुंचं। कार्यक्रम की शुरुआत करने पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Watch Live : धुरागांव पहुंचे राहुल गांधी कुछ देर में करेंगे सभा को सम्बोधित
X

जगदलपुर। अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ देर में धुरागांव में किसान भू अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। धूरागांव पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष हेलीपैड से पैदल ही मंच तक पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।

अपने नियम समय पर जगदलपुर पहुंचे राहुल गांधी का एयरपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।

राहुल गांधी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, अरुण उरांव तथा राज्य सरकार के मंत्रीगण टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह, डॉ. शिव कुमार डहरिया उपस्थित हैं।

Live:_

राहुल गांधी के हाथो किसानों को टाटा द्वारा अधिग्रहित की गई जमीनों का पट्टा, वनाधिकार पट्टा और कर्जमाफी का सर्टिफिकेट सौंपा गया। लाभार्थी किसानों में दो किसान ऐसे भी थे जिन्हें 1972 में इसी स्थान से इंदिरा गांधी ने इंदिरा आवास के तहत पट्टा दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story