छत्तीसगढ़ समाचार: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज, फ्री मोबाइल योजना बंद के साथ लग सकती है कई अहम फैसलों पर मुहर
राज्य मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में भूपेश सरकार कुछ अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगा सकती है। जिसमें बिजली बिल हॉफ करने, 35 रुपए किलो चावल देने और मुफ्त में मोबाइल फोन बांटने की स्काई योजना को बंद करने जैसे फैसले ले सकती है। वहीं मंत्रिपरिषद के सदस्यों से चर्चा कर शराबबंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी के सदस्यों के नाम भी तय हो सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि रायपुरCreated On: 21 Jan 2019 9:41 AM GMT
अंकुश शर्मा, रायपुर। राज्य मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में भूपेश सरकार कुछ अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगा सकती है। जिसमें बिजली बिल हॉफ करने, 35 रुपए किलो चावल देने और मुफ्त में मोबाइल फोन बांटने की स्काई योजना को बंद करने जैसे फैसले ले सकती है। वहीं मंत्रिपरिषद के सदस्यों से चर्चा कर शराबबंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी के सदस्यों के नाम भी तय हो सकते हैं।
भूपेश कैबिनेट की यह अहम सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इसमें जनसंपर्क, उर्जा, खनिज और अन्य विभागों द्वारा लिए गए निर्णयों पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों से चर्चा की जाएगी। बता दें अगर प्रदेश सरकार मुफ्त में मोबाइल फाने बांटने की स्काई योजना को बंद करने का फैसला लेती है तो यह ऐसी पहली योजना होगी। जिसे नई सरकार बाकायदा कैबिनेट में लाकर बंद करेगी। इसके बाद बचे हुए 6 लाख मोबाइलों को वापस कर दिया जाएगा।
गौरतलब है सीएम बघेल ने शुक्रवार को अपने विभागों की बैठक में स्काई योजना की समीक्षा करते हुए अफसरों को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा था। वहीं सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने अपनी तरफ से योजना को बंद करने की सिफारिश कर दी है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ाने और 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने के दावे के साथ यह योजना शुरू की थी।
हाफ हो सकती बिजली बिल
बैठक में शराबबंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी के सदस्यों के नाम भी तय होंगे। कैबिनेट की इस बैठक में बिजली बिल हाफ करने के साथ ही लोगों को 35 किलो चावल देने की घोषणा पर भी मुहर लग सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story