छत्तीसगढ़ समाचार: दो बड़े सड़क हादसों में 5 की मौत, मरने वालों में 6 माह की बच्ची भी शामिल
शनिवार देर रात दो बड़े सड़क हादसों में 5 लोगों के मरने की खबर आ रही है। इसमें जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के कुडकपनी में हुए सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि रायपुरCreated On: 10 Feb 2019 1:42 PM GMT
जगदलपुर। शनिवार देर रात दो बड़े सड़क हादसों में 5 लोगों के मरने की खबर आ रही है। इसमें जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के कुडकपनी में हुए सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है हादसा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण हुआ है, जिसमें ग्रीमण सवार थे। सभी ग्रामीण नेगानार हाट बाजार से लौट रहे थे।
वहीं दूसरी ओर जशपुर में तड़के 3.30 बजे बागबहार के मयूरनाचा में सड़क किनारे खड़ी ट्रक को एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर में एक 6 महीने के बच्ची की मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story