Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : कर्नाटक से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना संदिग्ध, प्रशासन में हड़कंप

18 मई को आये 28 प्रवासी मजदूरों की रैपिड टेस्ट किट से हुई जांच। पढ़िए पूरी खबर-

छत्तीसगढ़ : कर्नाटक से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना संदिग्ध, प्रशासन में हड़कंप
X

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के नए मामले भी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों के अंदर राज्य में कुल 24 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब रैपिड टेस्ट किट से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक केशकाल में कर्नाटक से आये मजदूर का रैपिड टेस्ट किट से मिली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह मामला कोंडागांव का है, जहां 18 मई को 28 प्रवासी मजदूर ट्रक से बस्तर आये थे। इसके बाद इनका रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से जांच किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब आगे की जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया है।

बता दें इसके पहले रविवार को राज्य में एक साथ 22 नए केस मिले थे। इससे पहले 11 मरीज एम्स में भर्ती थे। अब तक प्रदेश में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 59 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब 36 एक्टिव केस बाकी है।

और पढ़ें
Next Story