Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

24 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त तो भाजपा ने 22 सीटों पर तो जोगी कांग्रेस ने 2 सीटों पर बनाई लीड

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम (Chhattisgarh Election Result 2018 Live) के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है और इसी के साथ शुरुआती रुझान भी आना शुरू हो गए हैं।

24 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त तो भाजपा ने 22 सीटों पर तो जोगी कांग्रेस ने 2 सीटों पर बनाई लीड
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम (Chhattisgarh Election Result 2018 Live) के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है और इसी के साथ शुरुआती रुझान भी आना शुरू हो गए हैं। खबर मिल रही है कि प्रदेश की 90 में से बीजेपी 22, जोगी कांग्रेस 2 और कांग्रेस 24 सीटों में बढ़त पर है। रायपुर की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
अंबिकापुर में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव आगे चल रहे हैं। जोगी कांग्रेस के धरमवीर सिंह लोरमी क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। सुकमा में काउंटिंग शुरू हो गई है। बेमेतरा में भी भाजपा को बढ़ा झटका लगता नजर आ रहा है कांग्रेस के आ​शीष छाबड़ा आगे चल रहे हैं। पाटन से पीसीसी चीफ भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं।

बता दें कि 1079 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, मतगणना के बाद इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हुएथे, 12 नवम्बर को पहला चरण में 18 सीटों पर, जबकि 20 नवम्बर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान हुए थे और राज्य में 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story