छत्तीसगढ़ कैडर के IAS रोहित यादव की PMO में पदस्थापना, प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाये गए
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर रोहित यादव ने लंबी छलांग मारी है. आईएएस रोहित यादव को पीएमओ में पदस्थापना मिली है. 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव को प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर रोहित यादव ने लंबी छलांग मारी है. आईएएस रोहित यादव को पीएमओ में पदस्थापना मिली है. 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव को प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है.
आईएएस रोहित यादवदो साल पहले सेंट्रल एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु के पीएस बनकर डेपुटेशन पर भारत सरकार गए थे. बाद में मोदी सरकार की दूसरी पारी में वे डायरेक्टर स्टील बने थे. पिछले साल भारत सरकार ने स्टील मिनिस्ट्री में ही प्रमोट कर जॉइंट सेक्रेटरी बनाया था.
रोहित अब बड़ा जम्प लगते हुए देश के सर्वाधिक ताकतवर आफिस पीएमओ पहुँच गए हैं. पीएमओ पहुंचने वाले रोहित छत्तीसगढ़ के तीसरे आईएएस होंगे. उनसे पहले बीवीआर सुब्रमण्यम और अमित अग्रवाल पीएमओ में काम कर चुके हैं. फिलहाल तो पीएमओ में वे अकेले ही छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस होंगे.
साफ सुथरी छवि के आईएएस रोहित रायपुर, सरगुजा समेत कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं. लंबे समय तक उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाली. रोहित की पत्नी रितु सेन 2003 बैच की आईएएस हैं. वे भारत सरकार में शहरी आवास विभाग की डायरेक्टर हैं. बहरहाल रोहित की पीएमओ में पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. रोहित प्रधानमंत्री के सीधे संपर्क में रहेंगे.