Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Chhattisgarh Budget 2019 : बजट सत्र के बाद बोले भूपेश बघेल, नरवा-गरुवा-घुरुवा और बारी के लिए करेंगे बेहतर काम

बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के अस्मिता की संरक्षण पर विशेष प्रयास करने की बात कही. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी को बचाने के लिए हमने बजट में प्रावधान किया है.

Chhattisgarh Budget 2019 : बजट सत्र के बाद बोले भूपेश बघेल, नरवा-गरुवा-घुरुवा और बारी के लिए करेंगे बेहतर काम
X

रायपुर. बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के अस्मिता की संरक्षण पर विशेष प्रयास करने की बात कही. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी को बचाने के लिए हमने बजट में प्रावधान किया है.

हमने बजट का अनुमान भी किया है.2018 में 83096 करोड़ था जो बढ़कर 2019 में 90910 करोड़ हुआ है. 9.2% की वृद्धि हुई आर्थिक स्थिति विकास दर 6.8% अनुमानित है. जीएसडीपी प्रचलित भाव पर 2017-18 284126 करोड़ था जो बढ़कर 2018-19 में 311660 करोड़ होगा.
प्रति व्यक्ति आय 96887 रुपए संभावित है जो कि 89800 रुपए की तुलना में 7.8% अधिक है. हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे. नरवा-गरवा के लिए नालों के जल संचयन के लिए कच्ची पक्की संरचनाओं का निर्माण होगा. दुग्ध संग्रहण केंद्र बनेंगे. पशुओं को संवर्धित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि जैविक खाद की व्यवस्था होगी. रोजगार का प्रबंध किया जाएगा. इसके लिए मनरेगा में 1000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है. साथ ही कन्या दान योजना की राशि भी बढ़ाई गई है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story