Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Chhattisgarh Budget 2019 : विधानसभा बजट सत्र की 10 बड़ी घोषणाएं, जरूर पढ़ें...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि ऋण माफ़ करने 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की भी घोषणा की है.

Chhattisgarh Budget 2019 : विधानसभा बजट सत्र की 10 बड़ी घोषणाएं, जरूर पढ़ें...
X

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम भूपेश बघेल ने कृषि ऋण माफ़ करने 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की भी घोषणा की है. पढ़िये कुछ बड़ी घोषणाएं...

बजट भाषण में बड़ी घोषणाएं
1. कृषि ऋण माफ करने के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान
2. गरीब परिवारों को 35 किलो चावल देने के लिए 4 हजार करोड़ का प्रावधान
3. 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान
4. बिजली बिल हाफ के लिए 4 सौ करोड़ का प्रावधान
5. विधायक निधि की राशि बढ़ाकर 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया
6. आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के भत्ते के लिए 45 सौ करोड़ का प्रावधान
7. एससी-एसटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 1 हजार प्रतिमाह
8. मध्यान भोजन के लिए रसोईयों को अब प्रतिमान 15 सौ रुपये मिलेगा
9. गिरौदपुरी और भंडारपुरी और दामाखेड़ा में विकास के लिए 5-5 करोड़
10. व्यवसायिक बैकों में बांटे गए 4 हजार करोड़ का अप्लपाकलीन कृषि ऋण माफ और किसानों के 207 करोड़ का सिंचाई कर माफ
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुराजी योजना शुरू होगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए 120 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सभी गांवों में जल संचय को बढ़ाया जाएगा. गन्ना बोनस के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
बता दें कि विधानसभा बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि अब विधायक निधि की राशि 2 करोड़ रुपए होगा. पूर्व में विधायक निधि 1 करोड़ रुपए रखा गया था. अब विधायक अपने निधि से विकास कार्यों और अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए तक की राशि का आहरण कर सकेंगे.
साथ ही बता दें कि विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता का आभार जताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 400 यूनिट तक बिजली की खपत में बिजली बिल हाफ किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि प्रदेश में 20 लाख किसानों को ऋण माफ़ी का लाभ मिला है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story