छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा फायदा, हाईकोर्ट ने ग्रेच्युटी पर दिया खास फैसला
2013 के पहले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ग्रेच्युटी फंड पर फैसले का यह लाभ। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 6 March 2020 2:06 PM GMT
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज खास फैसला दिया है, जिसके मुताबिक बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों को फायदा होने वाला है। दरअसल, यह फैसला ग्रेच्युटी फंड से संबंधित है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक अब लाखों सरकारी कर्मचारियों को हाईकोर्ट द्वारा प्रदत्त फैसले की वजह से बड़ा लाभ मिलने वाला है।
जानकारी मिली है कि इस संबंध में लगभग 25 स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिन पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के शीर्षस्थ अदालत ने फैसला दिया है कि 2013 से पहले छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी फंड के लिए पात्र होने का आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब हजारों शिक्षकों, अन्य विभागों के हजारों कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ होने वाला है।
Next Story