Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - जो बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई, हमने 15 दिन में कर दिखाया

सीएम भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचे। यहां वे गुंडरदेही नगर की तरफ से आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए।

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - जो बीजेपी 15 साल में नहीं कर पाई, हमने 15 दिन में कर दिखाया
X

बालोद। सीएम भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचे। यहां वे गुंडरदेही नगर की तरफ से आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम के साथ मंत्री अनिला भेड़िया और शिव डहरिया भी मौजूद रहे। सीएम ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो जनता से वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम 15 साल में नहीं हो पाया, वो हमने 15 दिन में कर दिखाया।

सीएम ने कहा कि सतनामी समाज को बधाई देता हूं। वे अन्य समाज को भी अपने कार्यकर्मो में जगह देते है। ये बहुत बड़ी बात है। सीएम ने कहा कि दुनिया मे कहीं छुआ छूत है वो भारत मे है,जिसको मिटाने के लिए संतों ने जन्म लिया। उनमें से एक गुरु घासीदास जी भी थे। गुरु घासीदास ने समाज को एक करने के लिए काम किया। उन्होंने यूपी के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो लोग भगवान की भी जाती बताने में लगे हैं। सीएम ने कहा कि किसानो को पानी की आवश्यकता है। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि गाय चराने वाले चरवाहों के लिए अब मानदेय दिया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story