छग विधानसभा: काव्यमय हुआ सदन, मुख्यमंत्री ने सुनाई ये कविता
विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए हस्तक्षेप किया, तो मुख्यमंत्री ने पढ़ दी संत कवि पवन दीवान रचित यह कविता। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 27 Feb 2020 6:34 PM GMT
रायपुर। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए विपक्ष की आपत्तियों का जवाब दे रहे थे, तभी विधायक शिवरतन शर्मा ने उन्हें किसानों के मुद्दे पर रोका। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत कवि पवन दीवान की कविता को सदन में पढ़कर सुनाया-
"ओ दुनिया के पापी लोगों
मेरी गंगा में स्नान करो
मेरे सुख से है जलन अगर
चुल्लू भर जल में डूब मरो
मेरी मां-बहनों के सिर पर
यह शांति सत्य की गागर है
खारी मीठी नदियां मिलतीं
मेरा भारत एक सागर है
हम कालजयी हैं, वीर पुरूष
चलता रहता है यज्ञ-समर
हम राम, युद्ध करके हमसे
कितने रावण हो गये अमर
वेदान्त हमारा स्वाभिमान
शिष्टता हमारी सीता है
हर शब्द हमारा सिद्ध मन्त्र
हर सांस हमारी गीता है"
Next Story