Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIDEO: पीठासीन अधिकारी के घर से मिली EVM मशीन, EC ने किया निलंबित

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के चिरमीरी इलाके में बीती रात पुलिस ने एक पीठासीन अधिकारी के घर से ईवीएम मशीन जब्त की है।

VIDEO: पीठासीन अधिकारी के घर से मिली EVM मशीन, EC ने किया निलंबित
X

छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के चिरमीरी इलाके में बीती रात पुलिस ने एक पीठासीन अधिकारी के घर से ईवीएम मशीन जब्त की है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूचना के आधार पर पुलिस ने पीठासीन अधिकारी के घर पर दबिश दी और मौके से ईवीएम मशीन जब्त किया है।

इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी। पीठासीन अधिकारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि ईवीएम मशीन एक्सट्रा आया हुआ था, जिसे वे अपने घर लेकर आ गए थे।

यह भी पढ़ें- वर्धा में सेना के हथियार डिपो में धमाका, दो लोगों की मौत और 18 घायल

लेकिन पूछताछ के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा चिरमीरी के गोदरी पारा में पदस्थ हैं। कल रात उनके घर से पुलिस की टीम ने ईवीएम मशीन जब्त की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 (Chhattisgarh Assembly Election 2018) के दूसरे चरण की 72 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है जो शाम पांच बजे चलेगा। 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। राज्य में भाजपा 15 साल से सत्ता में है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story