छत्तीसगढ़ चुनाव: ईवीएम में खराबी को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे पीएल पुनिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे चरण की 72 सीटों पर मतदान जारी है। 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 (Chhattisgarh Assembly Election 2018) के दूसरे चरण की 72 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है जो शाम पांच बजे चलेगा। 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। राज्य में भाजपा 15 साल से सत्ता में है।
सुबह जब से मतदान शुरू हुआ है तबसे लगातार ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें भी आ रही हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची है। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक दल दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंचा है। यहां बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त से इस बारे में शिकायत करेंगे।
इन 72 सीटों पर हो रहा है मतदान
धमतरी
कुरूद
वैशालीनगर
संजारी बालोद
बिलासपुर
कोटा
रायगढ़
बिल्हा
बसना
बेमेतरा
नवागढ़
पंडरिया
रायपुर दक्षिण
रायपुर उत्तर
गुण्डरदेही
दुर्ग ग्रामीण
बस्तर
दंतेवाड़ा
नारायणपुर
कोंटा
चित्रकोट
बीजापुर
कोंडागांव
अंतागढ़
कांकेर
भानूप्रतापपुर
केशकाल
जगदलपुर
राजनांदगांव
खुज्जी
डोंगरगढ़
खैरागढ़
रायपुर
अभनपुर
आरंग
राजिम
कसडोल
भाटापारा
बिंद्रानवागढ़
दुर्ग शहर
दुर्ग ग्रामीण
भिलाई नगर
पाटन
अहिवारा
साजा
मुंगेली
लोरमी
मरवाही
अकलतरा
सक्ती
खरसिया
चंद्रपुर
रामपुर
धरमजयगढ़
सारंगढ़
कोरबा
अंबिकापुर
सीतापुर
रामानुजगंज
भटगांव
प्रेमनगर
पत्थलगांव
मनेंद्रगढ़
प्रतापपुर
बैंकुठपुर
सामरी
बेलतरा
जांजगीर-चांपा
पामगढ़
सरायपाली
खल्लारी
महासमुंद
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण के लिए 12 नवंबर को 18 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। इनमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 तथा राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल थीं। दूसरे चरण की 72 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस सहित अन्य दलों के बड़े नेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Chhattisgarh Assembly Election 2018 Second Phase Live Update Chhattisgarh Assembly Election 2018 Second Phase Chhattisgarh Election 2018 PM Modi Rahul Gandhi Raman Singh Bhupesh Baghel Ajit Jogi BJP Congress Chhattisgarh Janata Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 दूसरा चरण लाइव अपडेट छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 दूसरा चरण छत्तीसगढ़ च