Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: ''भेज्जी'' और ''गोरखा'' में 5 साल बाद हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की, 10 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, वहीं आठ सीटों पर एक घंटे बाद, आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: भेज्जी और गोरखा में 5 साल बाद हुआ मतदान
X

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की, 10 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, वहीं आठ सीटों पर एक घंटे बाद, आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के तुमाकपाल-नयानार मार्ग पर नक्सलियों ने विस्फोट किया था। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

मतदान दल सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंच गया था। राज्य के सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरोध के बाद भी ग्रामीण मतदान करने निकल रहे हैं। मीणा ने बताया कि वर्ष 2013 में 'भेज्जी' और 'गोरखा' मतदान केंद्र में कोई मतदान नहीं हुआ था। लेकिन इस बार इन मतदान केंद्रों में 11 और 20 ग्रामीणों ने मतदान किया है।

वहीं 'भेज्जी एक' मतदान केंद्र में पिछली बार केवल एक मतदाता ने वोट डाला था जबकि अभी तक वहां 72 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तथा दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है वहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आई। सुबह मतदान करने के लिए महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों के सामने कतारबद्ध थीं।

युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है। जिन 18 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है। उन्होंने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story