JCCJ बैठक में बोले अजीत जोगी, रमन को बल्ला चलाना नहीं आता छक्का क्या लाएंगे, नहीं चाहती रेणु भाजपा की सरकार बने
पहली बार छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा की मतगणना समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रत्याशियों सहित जोगी बसपा, सीपीआई के अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे। बैठक में अजीत जोगी ने मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

X
टीम डिजीटल/हरिभूमि रायपुरCreated On: 5 Dec 2018 4:07 PM GMT
पहली बार छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा की मतगणना समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रत्याशियों सहित जोगी बसपा, सीपीआई के अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे। बैठक में अजीत जोगी ने मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जोगी ने कहा कि उम्मीद है कि जनता कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अंतिम बॉल पर छक्का मारने के बयान कहा कि,जब वे आयुर्वेद कॉलेज में छात्र थे तब उन्होंने बल्ला नहीं पकड़ा अब कैसे इतने बड़े खिलाड़ी बन गए कि अंतिम बॉल पर छक्का लाएंगे।
वहीं कोटा से जेसीसीजे की प्रत्याशी और अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अपनी जीत का भरोसा जताया। अब भी मन में कांग्रेस के होने के सवाल पर रेणु जोगी ने कहा कि वे चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार न बने।
पत्रकारों के सवाल कि वे किसकी सरकार चाहती हैं तो उन्होंने न जनता कांग्रेस का नाम लिया और न ही कांग्रेस का बल्कि गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि बीजेपी की सरकार न बने। यही प्रदेश के हित में होगा। मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की। ये मेरा चौथा चुनाव था और मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story