पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज , ये है वजह
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि धारा 144 लगे रहने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय में भीड़ लेकर पहुंचने की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ गोल बाजार थाना में भूपेश बघेल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग कार्यालय में भीड़ को लेकर पहुंचने के आरोप में उनपर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर से इस मामले में शिकायत की थी।
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि धारा 144 लगे रहने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय में भीड़ लेकर पहुंचने की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बघेल पर गोल बाजार थाना में अपराध क्रमांक 245/18 धारा 188 भादवि, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण विवेचनाधीन है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App