छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: 100 साल की महिलाओं का तोड़ रिकार्ड, 103 साल की सोनी बाई पहुंची वोट डालने
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण की 18 विधसानसभा सीटों पर मतदान सुबह साथ बजे से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर और राजनांदगांव के 8 जिलों जिनमें 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Nov 2018 1:34 PM GMT
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण की 18 विधसानसभा सीटों पर मतदान सुबह साथ बजे से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर और राजनांदगांव के 8 जिलों जिनमें 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
इसी के बीच युवाओं को प्रेरणा देते हुए 103 साल की सोनी बाई मतदान के लिए पहुंचीं। इनसे पहले 100 साल की दो महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। लेकिन सोनी बाई ने अभी तक सबसे ज्यादा उम्रदराज महिला हैं जिन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। सोनी बाई ने गुरगुंडा की देवरपल्ली बूथ पर अपना वोट डाला।
Sukma: 103-year-old woman Soni Bai exercised her voting rights at a polling booth in Gorgunda's Devarpalli. His son carried her to the polling station in his arms. #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/dIJk9kXrRN
— ANI (@ANI) November 12, 2018
आपको बता दें कि पिछले पंद्रह सालों से लगातार राज्य की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह अपनी घरेलू सीट राजनांदगांव से चुनाव मैदान पर हैं। यहां से कांग्रेस ने कभी बीजेपी में रहीं करुणा शुक्ला को मैदान पर उतारा है।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में 20.4 लाख मतदाता हैं। बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्रों में 1500 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। यहाँ सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही लोग वोट डाले जाएंगे। सुरक्षा के लिए 65 हजार जवानों की तैनाती की गई है।
वहीं राजनांदगांव में एक लाख 21 हजार मतदाता राजनीतिक दलों का भाग्य तय करेंगे। राजनांदगांव जिले की सभी छह सीटों पर करीब 11 लाख मतदाता नए विधायक को चुनेंगे। यहां 1505 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
यहाँ 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती हो गई है। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर में 7 बजे से तीन बजे तक मतदान कर सकेंगे। वहीं डोंगरगढ़, डोगरगांव, खैरागढ़, खुज्जी और राजनांदगांव में 8 बजे से पांच बजे तक मतदान होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Chhattisgarh Assembly Election 2018 Live Update Chhattisgarh Assembly Election 2018 Assembly Election 2018 Assembly Elections 2018 103 Year Old Women Soni Bai Chhattisgarh News chattisgarh opinion poll 2018 Naxal Election Commission Election in Chhattisgarh CEO Chhattisgarh Chattisgarh State News BJP Raman Singh Raman singh Chattisgarh Rally First Phase Election Second Phase Election Election Comission of india chhattisgarh election 2018 date chhattisgarh election 2018 Chhattisgarh BJP Ch
Next Story