CG Budget 2020: अनियमित कर्मचारी नाराज, विधानसभा घेराव पर बनेगी रणनीति
हाल ही में भूपेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में इन कर्मचारियों को नियमित किए जाने संबंधी कोई ऐलान न होने से नाराजगी, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 4 March 2020 11:12 AM GMT
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने संबंधी कोई घोषणा ना होने से अनियमित कर्मचारियों में खास आक्रोश है। उस आक्रोश की वजह से उनका कहना है कि जिस सरकार ने 60 दिनों के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, उसी सरकार को अपने दूसरे बजट में भी अपने इस वादे का ध्यान रहा। अनियमित कर्मचारियों ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि पहले वे बैठक करेंगे और अपने आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा जारी वह प्रेस विज्ञप्ति पेश है-
Next Story