CG Budget 2020 : सदन में डॉ रमन ने शुरू की चर्चा, कहा-नरवा, गरुवा के लिए पैसे कहां हैं?
भूपेश सरकार द्वारा कल पेश किए बजट पर आज विधानसभा के सदन में चर्चा जारी है, पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 4 March 2020 8:51 AM GMT
रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार विधानसभा में कल पेश किए गए बजट 2020-21 पर आज सदन में चर्चा शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने चर्चा की शरुआत करते हुए कहा कि यह बजट घोर निराशाजनक है। यह आम जनता के लिए कल्याणकारी नहीं है। जिस नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना को सरकार अपना महत्वाकांक्षी योजना बता रही है, उसके लिए सरकार के पास पैसे ही नहीं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने सदन में कहा कि इस बजट में उपलब्धि नाम की कोई चीज नहीं है। यह विकास को बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि विकास को पीछे धकेलने वाला बजट है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बजट पर चर्चा को विस्तार से पढ़ें-
Next Story