सीईओ का मैसेज - '11 बजे पहुंचेगा कोरोना', कांकेर में हड़कंप
केंद्र ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है, वहीं एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। केंद्र ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है। इसके साथ ही लोगों के बीच इसे लेकर जागरुकता लाने के निर्देश भी दिए गये हैं। वहीं एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ व्हाटसएप ग्रुप में कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाते नजर आ रहे हैं।
सीईओ ने पोस्ट किया है कि ग्राम पंचायत डोकला में कोरोना वायरस 14 मार्च को 11 बजे पहुंचेगा, सावधानी बरतें, वेरी अर्जेन्ट। यह मैसेज अंग्रेजी में टाइप कर पोस्ट किया गया है। इस ग्रुप में जनपद पंचायत चारामा के जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव सहित कई लोग जुड़े हुए हैं। मैसेज जनपद पंचायत चारामा वाले ग्रुप में जनपद पंचायत चारामा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ही किया, उनके द्वारा 13 मार्च को रात 9 :11 बजे पोस्ट किया गया है।
इस मामले में जनपद पंचायत चारामा के सीइओ का पक्ष जानने के लिए कई बार कॉल किया गया, पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।