अफवाह का पर्दाफाश करने पहुंचे मीडियाकर्मी से व्यापारी ने किया दुर्व्यवहार, मोबाइल भी छीना
अफवाह फैली थी कि शहर में नमक की किल्लत हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

X
भाटापारा। नमक की किल्लत की अफवाह फैलने पर आम जनता गुमराह हो रही है और व्यापारियों के मुनाफाखोरी का शिकार भी हो रही है। वहीं इस अफवाह का पर्दाफाश करने पहुंचे मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
यह भाटापारा के कृषि उपज मंडी के सामने की घटना है। दरअसल अफवाह फैली थी कि शहर में नमक की किल्लत हो गई है, जिसके कारण लोग नमक खरीदी के लिए टूट पड़े हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर दुकानों के बाहर भीड़ लग रही है। इसके बाद बाजार में इस मामले में कवरेज करने गए मीडियाकर्मी के साथ व्यापारी दुर्व्यवहार ने किया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने मीडियाकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया।
Next Story