Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

ब्यूरोक्रेट्स फैन्स ने ऋषि कपूर को ऐसे दी श्रद्धांजलि, कलेक्टर ने लिखा-'2020…Just go away!'

गुरुवार एक अस्पताल के आईसीयू में एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया। पढ़िए पूरी खबर-

ब्यूरोक्रेट्स फैन्स ने ऋषि कपूर को ऐसे दी श्रद्धांजलि, कलेक्टर ने लिखा-2020…Just go away!
X

रायपुर। दो सालों तक ल्यूकेमिया से जूझने के बाद गुरुवार सुबह पौने नौ बजे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता काफी बुरा रहा, बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को उन्होंने आखिरी साँस ली।

आज जब वो हमारे बीच नहीं है, तो हर वर्ग के लोगों की तरफ से उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई अफसरों ने भी उनके अभिनय को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ब्योरोक्रेट्स ने इस सितारे को कुछ इस तरह से याद किया

और पढ़ें
Next Story