बसपा सुप्रीमो मायावती ने व्यक्त की गहरी संवेदना, ट्वीट कर कहा- अजीत जोगी के निधन की खबर अति-दुःखद
पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन की खबर मिलते ही जोगी से ताल्लुकात रखने वाले सभी बड़े नेता-मंत्री ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता व आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वे काफी लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे. कुदरत उनके परिवार व समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

रायपुर. पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन की खबर मिलते ही जोगी से ताल्लुकात रखने वाले सभी बड़े नेता-मंत्री ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता व आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वे काफी लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे. कुदरत उनके परिवार व समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.
इधर पूर्व सीएम अजीत जोगी का पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटाकर सागौन बंगला लाया गया है. सागौन बंगले में कई बड़े नेताओं समेत जोगी समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है. उधर गौरेला के ज्योतिपुर के पावर हाउस के सामनेग्रेवी यार्ड में पूर्व सीएम अजीत जोगी का कल शनिवार अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं. गौरेला पेंड्रा में 4 हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर, एसपी और बिलासपुर एसपी समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए चार हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है.