BREAKING : गरियाबंद उपजेल के कैदी की मौत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
एक दिन पहले ही धारा 151 के तहत जेल में हुआ था दाखिल। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 1 May 2020 7:23 AM GMT
गरियाबंद। उपजेल में कैदी की मौत होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कैदी की अचानक तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन कैदी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी की मुताबिक कैदी धारा 151 के मामले में एक दिन पहले ही जेल में दाखिल हुआ था। आज अस्पताल ले जाते कैदी की मौत हो गई।
Next Story