फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, लॉकडाउन की वजह से हुआ था विवाद
पति ने बताया लॉकडाउन होने के कारण उसके मायके ना ले जाने की बात पर हुआ विवाद। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। एक महिला द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगांव के आश्रित ग्राम नवाडीह का है, जहां गुरुवार की शाम ज्योति श्याम पति राजू श्याम की लाश घर में फंदे से लटकी मिली। मृतिका ज्योति श्याम की डेढ़ वर्ष की एक छोटी बच्ची है।
इस मामले में मृतिका के पति का कहना है कि- 'उसकी पत्नी अपने मायके जाने के जिद कर रही थी लेकिन पूरे भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होने के कारण उसके मायके ना ले जाने की बात कहकर घर से बाहर चला गया था, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।'
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल कोटा पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही है।