LOCKDOWN : तालाब में मिली 10 वीं के छात्र की लाश, जांच में जुटी पुलिस
छात्र लॉकडाउन के दौरान पहली बार ही घर से बाहर निकला था और 24 घंटे के लिए लापता था। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 26 April 2020 8:55 AM GMT
भिलाई। लॉकडाउन के दौरान 10वीं के छात्र की लाश तालाब में मिली है। परिजनों के मुताबिक छात्र लॉकडाउन के दौरान पहली बार ही घर से बाहर निकला था और 24 घंटे से लापता था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है, जहां राधिका नगर निवासी छात्र गौतम सिंह शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक घर से निकल गया। जबकि लॉकडाउन के चलते वह एक माह से घर से कहीं नहीं गया था। जब गौतम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और फिर पुलिस को सूचना दी। अगले दिन शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस को पता चला कि एक किशोर का शव दाऊ बड़ा तालाब में है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
Next Story