छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 25 सीट पर सिमट जाएगी भाजपा: डॉ. महंत
कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम जिले में आयोजित कर रहे हैं, इसके तहत डॉ. महंत संगठन के पदाधिकारियों समेत व्यापारिक वर्ग से मुलाकात कर भाजपा की खामिया बता रहे हैं।

कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम जिले में आयोजित कर रहे हैं, इसके तहत डॉ. महंत संगठन के पदाधिकारियों समेत व्यापारिक वर्ग से मुलाकात कर भाजपा की खामिया बता रहे हैं।
सोमवार की दोपहर करीब 3:30 बजे स्थानीय विश्रामगृह में डॉ. महंत ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए हम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच कर अपनी बातों को रखेंगे और भाजपा के केन्द्र व राज्य सरकार की खामियों को बताएंगे।
हम जिले के प्रत्येक मतदाता के पास पहुंचेंगे और उन्हें कांग्रेस की रीति और नीति को बताएंगे। एक सवाल के जवाब में डॉ. महंत ने कहा कि भाजपा 52 प्लस का केवल अब सपना ही देख सकती है। सर्वे रिपोर्ट जस्ट इसके विपरित आ रहे हैं। मुझे तो लगता है कि 25 सीटों पर ही भाजपा सिमट कर रह जाएगी।
मोबाइल वितरण के सवाल पर डॉ. महंत ने कहा कि दिए जा रहे मोबाइल में कई तरह की खामिया अब सामने आने लगी है। चिरमिरी में मैंने वितरण किया मोबाइल देखा तो हितग्राही ने बताया कि इसमें न तो रिचार्ज हो रहा है और न ही रमन सिंह की फोटो हट रही है, इसके अलावा मोबाइल वितरण करने के बजाए बेरोजगारों के हाथों में काम देना ज्यादा जरूरी था, केवल भाजपा सरकार जनता को रूपयों का दुरूपयोग कर रही है .
स्वयं के चुनाव लड़ने की बात पर डॉ. महंत ने कहा कि यदि आला कमान का निर्देश होगा तो चुनाव लडूंगा, वैसे मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इच्छा नहीं है। जिले में पर्चा वितरण मामले पर डॉ. महंत ने कहा कि ये केवल विघ्न संतोषी लोगों का कार्य है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
पार्टी में टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी, फिलहाल टाला गया है। सर्वे के अनुसार संभावित प्रत्याशियों को सारे इनपुट दे दिए गए हैं, जिन्हें चुनाव लड़ना है। महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में होंगे, इन्हें प्राथमिकता के तौर पर टिकट वितरण किया जाएगा।
प्रत्याशी कोई भी हो, चुनाव एकजुटता के साथ लड़ेंगे और छग में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। गोंगपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी बातचीत चल रही है, आने वाले दिनों में सभी को जानकारी मिल जाएगी।
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, योगेश शुक्ला, वेदांति तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, आशीष डबरे, अजीत लकड़ा, गुलाब कमरो, राजकुमार केशरवानी, सौरभ गुप्ता, मनीष बजाज सहित अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App