बिलासपुर आईजी काबरा ने शेयर की सुंदर तस्वीरें, लिखा- दुनिया कितनी सुंदर है
बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने अलग-अलग फोटोज़ से न्यायधानी की सुंदरता दिखाई है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 18 April 2020 3:23 PM GMT
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर बिलासपुर शहर की सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अलग अलग फोटोज़ से न्यायधानी की सुंदरता दिखाई है।
आईजी काबरा ने ट्विटर पर लिखा है – 'हमारे आनंदपूर्ण शहर #बिलासपुर के शांत सौंदर्य का गवाह है विशेष रूप से गोल बाजार की आकृति और #आकाशवाणी छत्तीसगढ़ अरपा नदी की सुंदरता हालांकि ये हवाई शॉट्स हैं।'
'#Lockdown के बीच एक पल लगता है कि मानव निर्मित प्रदूषण के बिना हमारी दुनिया कितनी सुंदर है।'
Next Story