फिल्म अभिनेता आमिर खान को बिलासपुर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
फिल्म अभिनेता आमिर खान को बिलासपुर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने ये नोटिस जारी किया है. फिल्म अभिनेता आमिर खान के साथ ही राज्य सरकार व रायपुर कलेक्टर को भी नोटिस जारी किया गया है. हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 16 March 2020 4:33 PM GMT
बिलासपुर. फिल्म अभिनेता आमिर खान को बिलासपुर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने ये नोटिस जारी किया है. फिल्म अभिनेता आमिर खान के साथ ही राज्य सरकार व रायपुर कलेक्टर को भी नोटिस जारी किया गया है. हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर जवाब माँगा है.
रायपुर निवासी दीपक दीवान की याचिका पर कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है. मामला फ़िल्म अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान से संबंधित है. आमिर खान ने 2016 में कहा था कि भारत में अराजकता को देखकर डर लगता है. यहां का माहौल ख़राब हो रहा है. अपने पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर बसने का मन होता है.
Next Story