बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 बाइक्स बरामद 2 गिरफ्तार
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से बरामद की गई बाइक्स। पढ़िए पूरी खबर-

X
राजनांदगांव। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 8 बाइक्स बरामद की है साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने टीम बनाकर शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश के दौरान टीम ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 8 गाड़ियां जब्त की है। इन गाड़ियों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरी की बाइक्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बसंतपुर, लालबाग, चौकी चिखली व कोतवाली में अपराध दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि बीते फरवरी माह में भी कोतवाली पुलिस को 26 मोटरसाइकिल जब्त करने में सफलता मिली थी।
Next Story