बड़ी खबर : पुलिसकर्मी ने राजभवन के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी, ADG पर नामजद आरोप के बाद हड़कंप
ADG हिमांशु गुप्ता पर नामजद आरोप लगाते हुए आरक्षक ने गृह विभाग के ACS सुब्रत साहू को पत्र लिखा है, पढ़िए-

X
रायपुर। पुलिस विभाग के एक आरक्षक द्वार गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू को लिखे गए एक पत्र ने प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल पत्र में आरक्षक ने लिखा है कि एडीजी हिमांशु गुप्ता के द्वारा लगातार छुट्टियां कैंसिल करने से वह त्रस्त है। उसका कहना है कि बाकी पुलिसकर्मी भी उसकी तरह त्रस्त हैं।
पत्र में उसने कहा है कि अभी घर में जरूरी काम होने के कारण उसने छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली। आरक्षक ने पत्र में कहा है कि जिस दिन वह राजभवन के सामने आत्मदाह करेगा, उस दिन उसकी पहचान भी स्पष्ट हो जाएगी। पढ़िए वह पत्र-
Next Story