बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भी जहरीली गैस कांड, मजदूरों की हालत गंभीर
हादसा तब हुआ, जब मजदूर एक टैंक की सफाई कर रहे थे। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। एक तरफ जहां विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के रिसाव की खबर पूरे देश में सुर्खियों में है, तो इसी छत्तीसगढ़ में भी जहरीली गैस रिसाव की एक खबर आई है। जहरीली गैस रिसाव के बाद 7 मजदूर बीमार हो गए हैं। जिसमें से 3 मजदूरों की हालत हालत बेहद गंभीर है।
खबरों के मुताबिक, यह घटना रायगढ़ जिले के तेतला गांव की है। सभी गंभीर रुप से बीमार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल का है। जहां पेपर कारखाना की सफाई करने के लिए मजदूरों को भेजा गया था। इस दौरान पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया।
हादसा तब हुआ, जब मजदूर एक टैंक की सफाई कर रहे थे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। बेहोश पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मिल मालिक की लापरवाही भी सामने आई है। प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है। आरोपी मिल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।