बड़ी खबर : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा के लिए जारी किए 685.29 करोड़ रुपए, सीएम भूपेश बघेल ने जताया आभार
मनरेगा के लिए 685.29 करोड़ रुपए जारी किया गया है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री @NarendraModi जी का आभार कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर मनरेगा के लिए 685.29 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

X
रायपुर. मनरेगा के लिए 685.29 करोड़ रुपए जारी किया गया है. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री @NarendraModi जी का आभार कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर मनरेगा के लिए 685.29 करोड़ रुपए जारी किए हैं. राज्य का अंश मिलाकर हम मनरेगा में बकाया भुगतान सहित 773.42 करोड़ खर्च कर पाएंगे. इससे # COVID-19 संकट के समय में राज्य के ग़रीबों की बड़ी सहायता हो सकेगी.
Next Story