बड़ी खबर : माँ-बाप और बच्चे की सर्पदंश से मौत, गांव में पसरा मातम
माँ-बाप और बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मामला कुकदूर के मुनमुना गांव का है. बीती रात माँ गंगा बाई, पिता समय लाल और 10 साल के बेटे संदीप जमीन पर सोये हुए थे. इस दौरान जहरीला सांप ने तीनों का डस लिया.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 31 May 2020 12:15 PM GMT
कवर्धा. माँ-बाप और बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मामला कुकदूर के मुनमुना गांव का है. बीती रात माँ गंगा बाई, पिता समय लाल और 10 साल के बेटे संदीप जमीन पर सोये हुए थे. इस दौरान जहरीला सांप ने तीनों का डस लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक सांप डसने के बाद तीनों ने झाड़-फूंक के फेर में काफी समय बर्बाद कर दिया. जब तक जिला अस्पताल पहुंचे काफी देर चुकी थी. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया.
Next Story