बड़ी खबर : किसानों को धान समर्थन मूल्य की अंतर राशि मई से मिलेगी
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को मई से धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि मिलेगी. कृषिमंत्री रविंद्र चाैबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ये जानकारी दी है. किसानों के खाते में बीमा राशि के रूप में 565 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.

X
रायपुर. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को मई से धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि मिलेगी. कृषिमंत्री रविंद्र चाैबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ये जानकारी दी है. किसानों के खाते में बीमा राशि के रूप में 565 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 50 करोड़ की राशि दी गई है. खरीफ फसल नुकसान की बीमा राशि 70 करोड़ का भुगतान हुआ है. 52 सौ करोड़ रुपए के शार्ट टर्म लोन की तैयारी की गई है. कृषिमंत्री रविंद्र चाैबे ने आगे कहा कि लॉकडाउन में सरकार को किसानों की सबसे अधिक चिंता है।
Also Read : देशभर मेें कोरोना संक्रमितों की संख्या बीस हजार पार, 24 घंटे में 702 संक्रमित हुए ठीक, पढ़िए हर अपडेट
Next Story