बड़ी खबर : सभी ट्रेनें रद्द, 31 मार्च तक चलाई जाएंगी केवल माल गाड़ियाँ
भारतीय रेल ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक देश की सभी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल माल गाड़ियाँ चलाई जाएंगी। भारतीय रेल ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।
देश में कोरोना से रोकथाम के लिए आज जनता कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं स्कूल, कॉलेज, स्मारकों और इमारतों समेत भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी कड़ी में ट्रेनें भी कैंसिल की जा रही हैं।
रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकोंको जारी निर्देश के अनुसार 31 मार्च की उक्त अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा। इसका मतलब हुआ कि देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेने नहीं चलेंगी।
Next Story