बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 68 नए केस, अब कुल संख्या 281
मुंगेली से 23, बेमेतरा से 10, बिलासपुर से 2 व रायगढ़ से 1 मरीज मिले हैं। आज अब तक 68 केस सामने आए। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए 68 मरीजों की पहचान अभी कुछ देर पहली ही हुई है। इसमें मुंगेली से 23, बेमेतरा से 10, बिलासपुर से 2 और रायगढ़ से 1 मरीज शामिल हैं। आज ही छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 68 केस सामने आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 281 पहुंच गई है।
बालोद जिले में भी 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि है। सभी प्रवासी मजदूर हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 22 हो गई। गुंडरदेही, गुरुर, डौंडीलोहारा और डौंडी ब्लाक में उक्त मरीज पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि कलेक्टर रानू साहू ने की है।
Next Story