बड़ी खबर : कोरोना के 20 नए मरीजों की पुष्टि, अब एक्टिव केस[email protected]#$
कोरोना के 20 नए केस की पुष्टि हुई है. राज्य में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिला कोरबा से बारह, कवर्धा से पांच, बालोद से चार, बलौदाबाजार से चार, कांकेर से चार, गरियाबंद से तीन, राजनांदगांव से दो, दुर्ग से दो, रायगढ़ से एक, बिलासपुर से एक, बेमेतरा से एक और बलरामपुर से एक हैं.

X
रायपुर. कोरोना के 20 नए केस की पुष्टि हुई है. राज्य में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिला कोरबा से बारह, कवर्धा से पांच, बालोद से चार, बलौदाबाजार से चार, कांकेर से चार, गरियाबंद से तीन, राजनांदगांव से दो, दुर्ग से दो, रायगढ़ से एक, बिलासपुर से एक, बेमेतरा से एक और बलरामपुर से एक हैं. छत्तीसगढ़ में अब कुल 110 एक्टिव केस हैं.
Next Story