बड़ी लापरवाही : बॉर्डर पर टेम्परेचर टेस्टिंग मशीन खराब, बिना जांच के छत्तीसगढ़ में घुस रहे लोग
छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर जांच टीम की टेम्परेचर टेस्टिंग मशीन हुई खराब। पढ़िए पूरी खबर-

X
Akshay SahuCreated On: 20 May 2020 8:02 AM GMT
जगदलपुर। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर व अन्य लोग लगातार सीमा पार कर छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर जांच टीम की टेम्परेचर टेस्टिंग मशीन खराब हो गई है।
बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने की वजह से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले लोगों के तापमान की जांच नहीं हो पा रही है। लगातार अन्य राज्यों व रेड जोन से प्रवासी मजदूर व अन्य लोग छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। टीम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा केवल एक ही मशीन दी गई थी।
Next Story