BIG BREAKING : बस्तर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, प्रशासनिक अमला रवाना
संक्रमित युवक 14 मई को आया था मुम्बई से। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। प्रवासियों के लौटने की खबर के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह भी प्रदेश में एक संक्रमित मिला है। अब बस्तर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। बस्तर संभाग के कांकेर जिले में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से जिले सहित बस्तर संभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह मामला दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के कलंगपुरी गांव का है, जहां एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से जिले सहित बस्तर संभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि युवक 14 मई को मुम्बई से आया था। सूचना मिलते ही गांव के लिए प्रशासनिक अमला रवाना हो गया है।