Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Big Breaking : स्टूडेंट्स को लेकर कोटा से छत्तीसगढ़ लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा चोटग्रस्त

दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी 28 को बस नंबर 66 में शिफ्ट कर दिए जाने की खबर मिल रही है। पढ़िए पूरी खबर-

Big Breaking : स्टूडेंट्स को लेकर कोटा से छत्तीसगढ़ लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक छात्रा चोटग्रस्त
X
Symbolic Image

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बच्चों को राजस्थान कोटा से लाने गई बसों में से एक बस के रास्ते में हादसाग्रस्त होने की खबर आ रही है। हादसे में एक छात्रा को चोटें आई हैं। चोटग्रस्त छात्रा राजनांदगांव की रहने वाली है, ऐसी जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण वहां फंसे स्टूडेंट्स को लाने के लिए छत्तीसगढ़ से बसें गई हैं और स्टूडेंट्स को लेकर वहां से लौट रही हैं।

जानकारी मिली है कि कोटा से छत्तीसगढ़ लौटते समय शिवपुरी के पास यह हादसा हुआ है। बस में 28 लोग सवार थे। बस ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में राजनांदगांव के ममता नगर निवासी ऋषिका चौबे के हाथ में चोटें आई हैं।

दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी 28 को बस नंबर 66 में शिफ्ट कर दिए जाने की खबर मिल रही है। हादसा बड़ा नहीं है। सभी सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि घटना कुछ ही देर पहले हुई है। इस संबंध में अभी तक अधिकृत बयान नहीं आए हैं।

और पढ़ें
Next Story