बड़ी उपलब्धि : कचरा मुक्त शहरों की सूची में अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार
कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को 5 स्टार मिला है. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने रेटिंग जारी की है. प्रदेश के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री और पांच को वन स्टार रेटिंग मिला है. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 19 May 2020 11:41 AM GMT
रायपुर. कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को 5 स्टार मिला है. केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने रेटिंग जारी की है. प्रदेश के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री और पांच को वन स्टार रेटिंग मिला है. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
कचरा मुक्त शहरों की सूची में थ्री स्टार प्राप्त करने वाले प्रदेश के शहरों में बारसूर, भिलाई नगर, बिलासपुर, जशपुर नगर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगवां शामिल है. बरमकेला, बेरला, चिखलाकसा, कटघोरा, पखांजूर को वन स्टार मिला है.
Next Story