बस्तर : SP रैंक के दो अधिकारी तैनात, नक्सल हमले के बाद नई रणनीति
सुकमा और बीजापुर जिले में नक़्सल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। नक्सल समस्या ने निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। कसलपाड़ नक्सल हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान की नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है। सुकमा और बीजापुर जिले में नक़्सल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
आदेश के मुताबिक जीतेन्द्र शुक्ला सुकमा नक्सल एसपी और केएल ध्रुव बीजापुर नक्सल एसपी के रूप में कमान संभालेंगे।
Next Story