नक्सल प्रभावित गांव में बच्चों के साथ थिरकी पुलिस, गांव के विकास के लिए बस्तर पुलिस ने लॉन्च किए 5 गाने
बस्तर पुलिस ने नक्सल प्रभावित गांव में क्षेत्रीय भाषा में 5 गानों को लॉन्च किया है। ये पांच गाने गांव वालों को सही दिशा में, विकास और शानदार भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 May 2018 4:21 PM GMT
बस्तर पुलिस ने नक्सल प्रभावित गांव में क्षेत्रीय भाषा में 5 गानों को लॉन्च किया है। ये पांच गाने गांव वालों को सही दिशा में, विकास और शानदार भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।
इसे भी पढ़ेंः कपल की पिटाई के विरोध में 'FreeHugs' प्रोटेस्ट, लोगों से गले मिल रहे हैं प्रदर्शनकारी
इस पांच गाने में एक गाने पर कोंडागांव के गोलावंद में सुरक्षा बल के जवान और गांव के बच्चे नाच रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH Children along with police personnel in Kondagaon's Golawand, perform dance on one of the five songs of Bastar Police, launched to motivate tribal in Naxal-prone villages to choose the right path which will lead to development #Chhattisgarh pic.twitter.com/6QTvgZur62
— ANI (@ANI) May 2, 2018
एक स्थानीय व्यक्ति अजित का कहना है कि जबसे यहां (कोंडागांव) पुलिस ने कैंप लगाया है तबसे यहां नक्सलियों का आना बंद हो गया है। हमने इससे पहले कभी ऐसा माहौल नहीं देखा।
अजित ने आगे बताया कि स्कूल के बच्चे इस गाने पर डांस करते हैं और कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इन गानों का कॉलर ट्यून भी लगा रखा है। हम पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story