गुजरात में फंसे बालोद के मजदूर, वीडियो जारी कर भूपेश सरकार से लगाई मदद की गुहार
मजदूरी करने गए बालोद जिले के 7 मजदूर भुज में लॉकडाउन के कारण फंसे। पढ़िए पूरी खबर-

X
बालोद। देश भर में सरकार गरीब और जरुरतमंद मजदूरों की मदद का दावा कर रही है। इसके बावजूद मजदूरों की बेचारगी और बेबसी के मामले भी कम नहीं हुए हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के भुज से आया है, जहां फंसे मजदूरों ने छत्तीसगढ़ सरकार से घर वापसी की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि गुजरात में मजदूरी करने गए बालोद जिले के 7 मजदूर भुज में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे। मजदूरों को पैदल छत्तीसगढ़ आते समय पुलिसकर्मियों ने रोक कर सभी को भुज के सेल्टर होम में रख दिया है।
मजदूरों ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील की है और कहा है कि उन्हें सरकार घर वापस लाये।
Next Story