बालोद : सगाई वाली बस पलटी, दुल्हा समेत 10 सवारी गंभीर रूप से घायल
बस में कुल 40 लोग सवार थे। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 25 Feb 2020 12:08 PM GMT
बालोद। ग्राम खुर्सीपार से बेटे की सगाई करने राजनांदगांव जिले के ग्राम आसरा जा रही बस पलट गई। इस घटना में 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं। 3 घायलों का इलाज जगन्नाथपुर सांकरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 लोग सवार थे। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं घायलों में दूल्हा तुलेश्वर कुमार सोनकर सहित पंचराम सोनकर, पूना राम सोनकर, भागवत राम सोनकर, डोमार सिंह सोनकर, अरुण कुमार सोनकर, भारत भुआर्य, कैलाश ठाकुर, आत्माराम सोनकर, बाबूलाल यादव हैं। गुरुदेव ट्रेवल्स की बस बताया जा रहा है। यह दुर्घटना बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार में हुई है।
Next Story